
जालंधर में गुरुवार तड़के अर्जुन नगर में मंडी जाने के लिए निकले फल विक्रेता को लुटेरों ने घेर लिया और तेजधार हथियारों से हमला कर उससे मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए। लूट का शिकार हुए फल विक्रेता की पहचान मनु के तौर पर हुई है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पीड़ित मनु ने बताया कि काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरों ने उसे घेरा था और उनके पास तेजधार हथियार थे। उन्होंने रास्ता पूछने के बहाने से उसे रोका और तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी जेब से नकदी, मोबाइल के साथ अन्य दस्तावेजों के लूट कर फरार हो गए। यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल पाया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।