
केरल के त्रिशूर जिले में गुरुवार को एक नहर की सफाई के दौरान ततैया के डंक मारने से 70 वर्षीय एक मजदूर की दुखद मौत हो गई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत काम करने वाले सात अन्य मजदूरों को भी यहां के पास एडाथिरुथी में ततैया के हमले में चोटें आईं और उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान एडाथिरुथी के रहने वाले थिलाकन (70) के रूप में हुई है। एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना तब हुई जब 23 श्रमिकों का एक समूह क्षेत्र में विभिन्न सफाई गतिविधियों में शामिल था।