
पंजाब के फिरोजपुर में काउंटर इंटेलिजेंस ने किले वाला चौक (फिरोजपुर) से हेरोइन की खेप लेकर आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर इनके पास से हेरोइन के 16 पैकेट मिले हैं। इसका वजन 12 किलोग्राम है। उक्त दोनों तस्करों के पाकिस्तानी तस्करों से गहरे संबंध होने की बात कही जा रही है। ये पहले भी पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवा चुके हैं। काउंटर इंटेलिजेंस थाना फाजिल्का में गुरुवार को दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।
काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी लखबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी हेरोइन तस्करी करते हैं। इन लोगों के पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क हैं। कई बार पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवा चुके हैं। ये लोग सरहद से हेरोइन की खेप लेकर आ रहे हैं। काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने किले वाला चौक पर नाकाबंदी कर दी। जैसे ही आरोपी मारुति स्विफ्ट डिजायर कार से वहां से गुजरने लगे तो उन्हें रोक लिया गया। कार की तलाशी लेने पर हेरोइन के 16 पैकेट मिले। इनमें 12 किलोग्राम हेरोइन थी।