
गांव चंदनपुरा निवासी हरजिंदर सिंह ने एसएसपी को तहरीर देकर दंपती पर उसके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दंपती पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने बताया कि बीती छह जून को वह अपने ही गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ बेटे को विदेश भेजने के लिए गांव मुंडिया मनी निवासी एक दंपती से उसके घर जाकर मिला। दंपती ने उसके बेटे को न्यूजीलैंड में वर्क परमिट पर भेजने के लिए 15 लाख रुपए का खर्चा बताया। इसके बाद 11 अगस्त तक अलग-अलग तारीख को कुल आठ लाख रुपये दिए। 25 अगस्त को उसका बेटा न्यूजीलैंड के लिए रवाना हुआ। फ्लाइट हांग कांग पहुंचने पर इमीग्रेशन वालों ने पेपर ठीक नहीं होने का हवाला देते हुए बेटे को डिपोर्ट कर दिया। उसके बेटे ने वापस लौटकर आरोपी से संपर्क किया और रकम वापस मांगी। इस पर आरोपी ने गाली गलौज कर धमकी दी। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रीतपाल सिंह, रूपपिंदर कौर के खिलाफ धारा 420, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर जांच एसआई देवेंद्र राजपूत को सौंपी गई है।