
इस्राइली सेना ने कहा कि हमास ने इस्राइल के 250 लोगों को बंधक बनाया हुआ था, जिन्हें उनके ही ठिकानों में घुसकर बचा लिया गया है।
फलस्तीनी आतंकी समूह हमास द्वारा इजरायल के लोगों को बंधक बनाए जाने के बाद इजरायली सेना बंधकों को आतंकवादियों के गिरफ्त से छुड़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इजरायल के रक्षा बलों (IFD) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि इजरायली सेना सूफा चौकी पर हमला कर 250 से अधिक बंधकों को बचा रही है।
मालूम हो कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का सातवां दिन है। हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में अब तक करीब 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं इजरायल द्वारा की जा रही जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 1,400 अन्य लोग मारे गए हैं। मालूम हो कि फ्लोटिला 13 एलीट यूनिट को सात अक्टूबर को सूफा सैन्य चौकी (Sufa military post) पर नियंत्रण हासिल करने के संयुक्त प्रयास में गाजा सुरक्षा बाड़ के आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया था।