
इस्राइल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। 7 अक्तूबर से लेकर अब तक 5000 से अधिक लोगों की इस संघर्ष में मौत हो चुकी है। वहीं, हमास के बाद इस्राइली सेना भी कार्रवाई करते हुए बिना रुके हमले कर रही है। इस बीच इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध कैबिनेट और वरिष्ठ सुरक्षा के अधिकारियों के साथ एक बैठक की है। तेल अवीव में हुई इस बैठक में उन्होंने सुरक्षा का मूल्यांकन किया है।
इस्राइली पीएमओ ने अपने एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वर्तमान में युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्यों और वरिष्ठ सुरक्षा प्रतिष्ठान अधिकारियों के साथ तेल अवीव में सुरक्षा मूल्यांकन कर रहे हैं।
मालूम हो कि इस्राइल हमास के बीच जारी युद्ध में करीब 5500 लोगों की मौत हो गई। इस बीच इस्राइली रक्षा बलों ने घोषणा की है कि इस्राइली सेना ने गाजा में विमान से हमला किया, जिसमें आंतकी संगठन हमास के एक और अधिकारी को मार डाला गया।
हमास के कई प्रमुखों की मौत
इस हमले में हमास के कई प्रमुखों की मौत हुए है, जिनमें आंतकवादी संगठन हमास के क्षेत्रीय तोपखाने समूह के उप प्रमुख मोहम्मद कटामश शामिल है। कटामाश आंतकी समूह के सेंट्रल कैंप ब्रिगेड में आग और तोपखाने प्रबंधन के लिए जिम्मेदार था।