
कटनी जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिनके कब्जे से खतरनाक हथियार सहित डकैती में उपयोग होने वाले औजार मिले हैं। ये लोग ट्रेन में डकैती की योजना बना रहे थे। टीम ने सभी आरोपियों को घेराबंदी करते हुए कटनी स्टेशन आउटर के पास से पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक आरपीएफ और जीआरपी की टीम नाइट गश्त पर थी, उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खिरहनी फाटक के पिलर नंबर 1082/1 के पास कुछ लोग ट्रेन में डकैती की योजना बना रहे हैं। जानकारी मिलते हुए जीआरपी थाना प्रभारी अपने पुलिस बल और आरपीएफ की जवानों ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।