
हरिपर्वत थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार सुबह अचानक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते देखते आग की लपटें उठने लगी। धमाकों से आसपास के इलाके अफरातफरी मच गई। सूचना पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-चार में इंद्र कुमार जैन का कबाड़ का गोदाम है। सुबह करीब नौ बजे गोदाम में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम ने दमकल की चार गाड़ियों की मदद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। मगर तब तक गोदाम में रखा सारा कबाड़ जलकर राख हो गया।