
बुधवार को मौसम ने अचानक करवट बदली। जिला मुख्यालय सहित अन्य हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे ठंड में इजाफा हुआ है।
बुधवार को सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। धूप और बादलों की आंखमिचौली चलती रही लेकिन दोपहर बाद आसमान काले घने बादलों से घिर गया। कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। इससे ठंड का असर बढ़ गया।