
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर (Maan Ki Baat) कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 106वीं कड़ी होगी।
एपिसोड में पीएम मोदी दिवाली और राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। दर्शक एवं श्रोता आकाशवाणी, वेबसाइट और न्यूज ऑन एआईआर (AIR) मोबाइल एप पर भी उपलब्ध होगा। आकाशवाणी, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। हिन्दी प्रसारण के तुरन्त बाद आकाशवाणी से इस कार्यक्रम को क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित किया जाएगा।