
इस्राइल हमास के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है। युद्ध में अब तक 9500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस्राइल के प्रधानमंत्री से फोन पर बात की। उन्होंने गाजा के लोगों के प्रति चिंता जाहिर की। इसके अमेरिकी राष्ट्रपति ने मिस्र के राष्ट्रपति से भी बात की है। बता दें, अमेरिका पहले भी साफ कर चुका है कि युद्ध में इस्राइल के साथ खड़ा है लेकिन साथ में उसे गाजा के लोगों की चिंता है।
व्हाइट हाउस ने शनिवार देर रात एक बयान जारी किया। बयान में व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसी के साथ बयान में व्हाइट हाउस ने आगे कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के साथ भी फोन पर बात की। दोेनों नेताओं ने आज से गाजा में सहायता बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।
गाजा नागरिकों की सुरक्षा की पुष्टि
हाल ही में इस्राइल सहित मध्यपूर्व देशों की यात्रा से वापस आकर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन ने कहा था कि हमास नागरिकों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। हमास को पहले तो बुनियादी मुद्दे को जानना चाहिए। इस्राइल खुद को आतंकवाद से बचाने के लिए सुरक्षा अभियान चला रहा है। इस्राइली सरकार से चर्चा के दौरान हमने सुनिश्चित किया कि गाजा में रहने वाले लोगों की मानवीय जरूरतों का ख्याल रखा जाए। गाजा के नागरिकों को नुकसान से बचाने की हर संभावनाओं पर बात की गई।