
कच्ची शराब की कसीदगी करने की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस की दो मोटरसाइकिल जलाने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि नामजद दो आरोपी अभी फरार हैं।
कुंडा थाना में रविवार को सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि 27 अक्तूबर की दोपहर ग्राम केसर गणेशपुर के जंगल में कच्ची शराब बनाने की सूचना पर तीन मोटरसाइकिल से पुलिस टीम पहुंची थी। इस दौरान चार लोग कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे जो टीम को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने जंगल में शराब की दो भट्टियां नष्ट करने के साथ 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की थी। जब टीम जंगल से लौटी तो देखा फरार शराब तस्करों ने उनकी दो मोटरसाइकिल आग के हवाले कर दी थी।
मामले में ग्राम केसरी गणेशपुर निवासी बलविंदर सिंह उर्फ डड्डी, सुखदेव सिंह उर्फ काले, गुरचरन सिंह उर्फ चन्नी और हरिओम के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर तलाश शुरू की गई थी। सीओ ने बताया कि गठित पुलिस टीम ने नामजद आरोपी बलविंदर सिंह उर्फ डड्डी को केसरी गणेशपुर गांव जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।