
बरेली में एसटीएफ ने 2.600 किलो अफीम के साथ भमोरा के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि कार से तीन अफीम तस्कर सुभाषनगर के वैष्णो धाम आने वाले हैं। एसटीएफ ने घेराबंदी कर बीडीए कॉलोनी के पास कार रोककर तीन लोगों को पकड़ लिया। आरोपियों से बरामद अफीम की कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है।
पकड़े गए आरोपी मनोज कुमार, धीरज वर्मा भमोरा के गांव नवदिया लंगूरा और विकास यादव भमोरा के सरदारनगर के निवासी हैं। आरोपियों से 2.600 किलो अफीम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे झारखंड के हजारीबाग के सुरेश से अफीम लाते हैं और पंजाब के जीरकपुर में हरप्रीत को बेचते हैं। शहर के भी कुछ इलाकों में वे अफीम की आपूर्ति करते हैं।
बदायूं में वजीरगंज थाना पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.1 किलोग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने तस्करों की एक कार और दो बाइक भी कब्जे में ले ली हैं। पकड़े गए लोगों में चार विक्रेता और एक खरीदार है।