
कर्नाटक के कालाबुरागी में गुरुवार को ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। कालाबुरागी में बल्लुरागी गांव के पास यह घटना घट गई है। पांच लोगों में जान गंवाने वाले में दो बच्चे शामिल हैं।
कालाबुरागी के एसपी ए श्रीनिवासुलु के अनुसार, “कालाबुरागी जिले के बल्लुरागी गांव के पास एक मोटरसाइकिल के ट्रक से टकरा जाने से सभी पांच लोगों की मौत हो गई।”