
कर्नाटक पुलिस द्वारा बेंगलुरु में आतंकी साजिश का भंडाफोड़ करने और पांच लोगों को गिरफ्तार करने के तीन महीने बाद, मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने अपने हाथ में ले लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से पांच ग्रेनेड, सात देशी पिस्तौल, 45 गोलियां, वाकी-टाकी, 12 मोबाइल और तेज धार वाले हथियार बरामद किए थे। आरोपितों को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
सीसीबी शाखा ने जुलाई में सैयद सुहैल खान, मोहम्मद फैजल रब्बानी, मोहम्मद उमर, मुद्दसिर पाशा और जाहिद तबरेज को गिरफ्तार किया था और राज्य की राजधानी में सक्रिय एक आतंकी माड्यूल का पर्दाफाश किया था। अधिकारियों ने संदिग्ध आतंकवादियों को संचालित करने वाले मोहम्मद जुनैद की तलाश शुरू की थी।