
मुजफ्फरनगर जनपद में सिविल लाइन पुलिस व एसओजी टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनसे चोरी की 14 कार, शस्त्र व कार चोरी में प्रयुक्त होने वाली इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस, चाबियां, फर्जी नम्बर प्लेट व अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम इरफान पुत्र याकुब निवासी मोहल्ला पुरवा करामत अली, मेरठ, शहजाद पुत्र दिलशाद निवासी मोहल्ला जैन नगर कस्बा खतौली, जावेद पुत्र बकशुल्ला व रफीक पुत्र रहीश निवासी पूजा कालोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद , शादाब व शोएब निवासी खतौली बताएं।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों से कार चोरी कर उनके फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार बेच देते हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान किया जा रहा है।