
आगरा में ताजगंज के गेस्ट हाउस में शनिवार की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई। विराेध करने पर पीड़िता के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। युवती की चीख-पुकार और हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची तो युवती रोते-बिलखते मिली।
पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में ले लिया। वह बुरी तरह से दहशत में थी। युवती से पूछताछ के बाद पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया है। देर रात तक एक आरोपित की तलाश में दबिश जारी थी।
घटना शनिवार रात 12 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि बसई चौकी क्षेत्र में रिच हाेम स्टे में कोई घटना हुई है। अंदर से एक युवती के चीख-पुकार की आवाज आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची। होम स्टे में एक युवती बदहवास हालत में मिली। वह बुरी तरह रो रही थी। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके साथ गलत हुआ है। उसे युवकों द्वारा जबरन शराब पिलाई गई। होम स्टे संचालक रवि और उसके मित्रों ने गलत काम किया है।