
पुलभट्टा पुलिस ने फतेहगंज बरेली के एक युवक को 608 ग्राम (आधा किलो) से अधिक स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि वह इस नशे की सामग्री को सिरौलीकलां देने आया था। शुक्रवार रात एसआई पवन जोशी, पंकज कुमार, धरमवीर सिंह, फिरोज खान गश्त करते हुए सिरौलीकलां तिराहे से ग्राम अंजनिया भूमिया देवता मंदिर के पास वाहनों की जांच कर रहे थे।
नौडांडी की ओर से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस वालों को देखकर उसने बाइक कच्चे रास्ते में डाल दी। उसने अपना नाम फईम खान निवासी मीर खां बाबन नगर थाना मीरगंज जिला बरेली बताया। इस दौरान 8-10 वाहनों की जांच की गई। एसओ ने बताया कि फईम खान यह स्मैक फतेहगंज निवासी रेशमा से लाया था। बताया कि उसने यह स्मैक शाहनवाज उर्फ मामू को देनी थी। सूचना पर सीओ ओमप्रकाश शर्मा मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है।