
इस्राइल हमास के बीच पिछले एक महीने से भी अधिक समय से युद्ध जारी है, जिसमें 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाइडन ने गाजा में युद्धविराम के आह्वान को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में शांति नहीं आएगी। बता दें, इससे पहले बाइडन के प्रमुख सलाहकार ने कहा कि युद्ध में आराम तभी दिया जा सकता है, जब हमास सभी बंधकों को रिहा कर दे।
अमेरिकी मीडिया में शनिवार को बाइडन का लेख छपा है, जिसमें उन्होंने कहा कि जब तक हमास अपनी विनाश की विचारधारा पर कायम है, तब तक युद्धविराम से शांति नहीं हो सकती। हमास के आंतकियों के लिए युद्ध विराम शांति का समय नहीं है। विराम के दौरान आतंकी अपने रॉकेट, लड़ाकू विमानों, हथियारों और गोले-बारूदों के भंडारों को भरेंगे। भंडार भरते ही आतंकी दोबारा हमले और निर्दोषों की हत्या शुरू कर देंगे। हमारा लक्ष्य सिर्फ युद्ध को रोकना नहीं है। हमें यह युद्ध हमेशा के लिए खत्म करना है। हमारा प्रयास जड़ को खत्म करना है। गाजा में कुछ मजबूत होना चाहिए, जिससे पूरे मध्य पूर्व में इतिहास न दोहराया जा सके।