
भाजपा की शिकायत के बाद भारत निर्वाचन आयोग भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में पुनर्मतदान कराएगा। मतदान क्रमांक 71- किशुपुरा नंबर -3 में मंगलवार को पुनर्मतदान होगा। पुनर्मतदान करने वाले मतदाता के बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में अमित स्याही लगाई जाएगी।
माकपोल सुबह 5.30 बजे प्रारंभ हाेगा। पुनर्मतदान की सूचना समस्त अभ्यर्थियों एवं राजनीति दलों को दी जाएगी एवं मतदान केंद्र के क्षेत्र में डोंडी (मुनादी) पिटवाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया। सुबह सात बजे से छह बजे तक मतदान होगा। पुनर्मतदान कराने के पूर्व मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।