
अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र काबुल में 73 किलोमीटर की गहराई पर बताया जा रहा है। भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
कुछ महीनों पहले अफगानिस्तान में करीब 6 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के तेज झटकों की वजह से सैकड़ों मिट्टी-ईंट के घर ढह गए, जिसकी वजह से चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। कई क्षेत्रों में भूकंप ने इस हद तक तबाही मचा दी है कि रेस्क्यू कर्मचारियों की संख्या वहां के जीवित लोगों से ज्यादा लगने लगी थी।