
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बाघनी गांव के कुछ ग्रामीण नहर में पानी लगाने के लिए गधेरे में उतर रहे तभी वहां पुल से नीचे गधेेरे में ग्रामीणों को एक क्षतिग्रस्त कार नजर आई और गधेरे में कई लोग इधर-उधर पड़े थे। उन्होंने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी।
सूचना पर कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहां उन्हें क्षतिग्रस्त कार के अलावा पांच युवकों के शव मिले जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस और पटवारी को घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। देर शाम घटनास्थल से एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ़ की टीम ने पांचों शव खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है। उन्होंने बताया कि नदी किनारे पड़े अधिकतर क्षत विक्षत शव में मिले हैं।