
विधानसभा चुनाव वाले पांचवें राज्य मिजोरम में मतगणना सोमवार को होगी। इस पूर्वोत्तर राज्य के सभी 11 जिलों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी एच.लियानजेला ने रविवार को बताया कि महिलाओं समेत चार हजार से अधिक अधिकारियों को राज्य के 13 सेंटरों में तैनात किया गया है। मतगणना सोमवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी और इसके लिए विभिन्न जिलों के 11 हालों में व्यवस्था की गई है।
ईवीएम को भी 11 जिलों के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है। 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए सात नवंबर को मतदान हुआ था। 16 महिलाओं समेत 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए प्रदेश के 80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस पूर्वोत्तर राज्य में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस चालीसों सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी चार सीटों और 27 निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं।