
दुर्लभ प्रजाति के 11 कछुओं के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मंगलवार रात करीब आठ बजे कुसमौठ तिराहे के पास दो युवकों के कछुए लेकर पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। दो युवक कछुओं का बंटवारा कर रहे थे। तभी पुलिस ने सुरेंद्र नगर निवासी गणेश गंगवार और देवनगर निवासी राहुल विश्वास उर्फ सपन को 11 कछुओं के साथ पकड़ लिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जगदीश चंद्र तिवारी, सिपाही भारत भूषण,देवेंद्र थे।