
इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा में हमले और तेज कर दिए हैं। दक्षिणी गाजा के प्रमुख शहर खान यूनिस के पूर्वी इलाके में मंगलवार को इजरायली टैंकों ने भीषण गोलाबारी की।
दक्षिण गाजा का प्रमुख अस्पताल नासिर घायलों से भरा पड़ा है, इनमें से कम से कम 45 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इसे एक हफ्ते के संघर्ष विराम के बाद सबसे बड़ा जमीनी हमला माना जा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि खान यूनिस के पूर्वी क्षेत्र में सीमा बाड़ पार कार पहली बार इजरायली टैंकों ने प्रवेश किया है। इजरायली सैनिक खान यूनिस के बाहरी कस्बे बानी सुहैला में घुसने के साथ अन्य इलाकों में भी लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कतर द्वारा वित्त पोषित आवास योजना वाली हमाद सिटी में डेरा जमा लिया है।
एक हफ्ते के संघर्ष विराम से पहले उत्तरी गाजा के आधे हिस्से को पूरी तरह घेर लेने के बाद इजरायली सैनिक अपने जमीनी अभियान को एन्क्लेव के बाकी हिस्सों तक बढ़ा रहे हैं। इसके जरिये हमास समर्थित शासन को खत्म करने के उद्देश्य को पूरा करना है।