
ग्राम पंचायत मलुवाताल में तेंदुए के हमले में महिला की मौत के बाद वन्यजीवों की दहशत के चलते शुक्रवार को क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक विद्यालय बंद रहा। शनिवार को भी दोनों विद्यालय सुरक्षा की दृष्टि से नहीं खुलेंगे।
जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्थवाल ने बताया कि वन विभाग की ओर से पत्र भेजकर क्षेत्र के विद्यालय बंद रखने की अपील की थी। इस पर दो दिन विद्यालय बंद रखे हैं। क्षेत्र में जूनियर हाईस्कूल में 12 और प्राथमिक विद्यालय में 19 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। डीईओ ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय बंद करने की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।
इधर, शुक्रवार को डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने अधिकारियों के साथ कसाइल गांव पहुंचकर मृतका इंदिरा देवी के परिजनों और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। डीएफओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार लाख मुआवजा दिया जाएगा। विभाग ने क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया है। 18 ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे। तेंदुए या बाघ के हमले को लेकर जानवर के पदचिह्नों की जांच की जा रही है। डीएफओ ने कहा कि वनकर्मियों की ओर से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।