
राष्ट्रीय जांच एजेंसी बंगलूरू के आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर आतंकी साजिश मामले में तलाशी ले रही है। एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया है। बता दें कि सोमवार की रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने बंगलूरू में राज भवन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। हालांकि जांच के बाद पुलिस ने इसे अफवाह करार दिया था।
उन संदिग्धों के ठिकानों पर अभी भी तलाशी अभियान जारी है, जिन पर आतंकियों से जुड़े होने की आशंका है। यह तलाशी तब शुरू की गई जब नौ दिसंबर को महाराष्ट्र और कर्नाटक के विभिन्न इलाकों से प्रतिबंधित आतंकी संगठन के 15 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। एनआईए की टीम ने महाराष्ट्र में पुणे, मीरा रोड, ठाणे और कर्नाटक में बंगलूरू समेत 44 अन्य स्थानों पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान भारी पैमाने पर नकदी, धारदार हथियार, कई दस्तावेज, स्मार्टफोन समेत अन्य कई चीजें जब्त की गई। जांच में यह भी मालूम चला कि आईएसआईएस के महाराष्ट्र मॉड्यूल के सभी सदस्य महाराष्ट्र से ही काम कर रहे हैं। नफरत और अशांति का रास्ता चुनते हुए ये आतंकी देश में शांति भंग करने और केंद्र सरकार के खिलाफ जंग की शुरुआत करने की कोशिश कर रहे थे। इसी साल एनआईए ने आईएसआईएस के महाराष्ट्र मॉड्यूल के खिलाफ मामला दर्ज किया था।