
एक इस्पात फैक्टरी में क्रेन ऑपरेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतक के परिजनों ने फैक्टरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
मूलरूप से यूपी के जिला गाजीपुर के लोदीपुर जमानिया कस्बा निवासी तस्लीम अंसारी (36) पुत्र हबीब अंसारी बीते कुछ वर्षों से यहां कुंडेश्वरी में किराये का मकान में रहता था। वह बाजपुर रोड स्थित एक इस्पात फैक्टरी में क्रेन ऑपरेटर था। शनिवार रात करीब दस बजे ड्यूटी के दौरान वह प्लांट के स्क्रैप यार्ड में अचेत अवस्था में पड़ा था।
उसे देख फैक्टरी के अन्य कर्मचारियों ने प्रबंधन को जानकारी दी। इस पर उसे तत्काल नजदीक के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं मृतक के परिजनों ने फैक्टरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के वक्त क्रेन ऑपरेटर को कोई भी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए।