
सिडकुल थाना क्षेत्र में एक फैक्टरी में कार्यरत सुरक्षाकर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। साथ के कर्मचारियों ने आश्रितों को मुआवजा देने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया।
पुलिस के अनुसार सिडकुल स्थित एवरेडी कंपनी में कुंदन सिंह नेगी (58) निवासी ग्राम बनी पोस्ट ऑफिस म्यूल पट्टी ढागो, तहसील थाना लैंसडौउन, पौड़ी गढ़वाल सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नौकरी कर रहा था। वह सुपर साइन सिक्योरिटी एजेंसी के जरिये बीते एक साल से कंपनी में काम कर रहा था। रविवार रात ड्यूटी करने के बाद सोमवार सुबह शिफ्ट बदलने वाली थी। तभी अचानक कुंदन के सीने में दर्द उठा। आनन-फानन में उसे मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसी बीच यूनियन से जुड़े कुछ कर्मचारी एकत्र हो गए और हंगामा करते हुए आश्रितों को मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए।