
इस्राइली दूतावास के पास धमाका देसी बम से किया गया था। वारदात डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर दो सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पुलिस ने इसकी हार्ड डिस्क हासिल कर ली है। पुलिस की छह टीमें एक संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए एनसीआर में दबिश दे रही हैं।
सीसीटीवी फुटेज में बम फटने से हुई रोशनी दिखी है। पुलिस को घटनास्थल के पास झाड़ियों से बॉल बेयरिंग के छर्रे मिले हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने धमाके में देसी बम होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। धमाके की जगह पर घास हट गई और गड्ढा बन गया है। वहां सबसे पहले पहुंचेे स्पेशल सेल के अधिकारियों ने पटाखा जलने जैसी गंध की जानकारी दी है।
धमाके से करीब दो घंटे पूर्व एक संदिग्ध ऑटो से घटना वाली जगह पर आया था। उसने नीली जैकेट पहनी थी। ऑटो से उतरकर वह धमाके वाली जगह पर गया और 5 मिनट बाद फिर दूसरे ऑटो से चला गया। पुलिस के अनुसार संदिग्ध जामिया नगर से ऑटो में सवार हुआ था। दोनों ऑटो चालकों के बयान लिए गए हैं।
एक ऑटो चालक ने बयान में कहा कि संदिग्ध व्यक्ति ठीक से हिंदी नहीं बोल पा रहा था। उसने 150 रुपये किराया दिया था और पृथ्वीराज रोड पर छोड़ने के लिए कहा था। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, यूपी के नोएडा और हरियाणा के शहरों में दबिश दी जा रही है। जामिया नगर समेत कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।