
समीपवर्ती घटगड़ क्षेत्र में रिजॉर्ट संचालक पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने तीन पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
शुक्रवार देर रात्रि नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर घटगड़ क्षेत्र में वाहन ओवरटेक करने को लेकर स्थानीय रिजॉर्ट संचालक व हरियाणा के पर्यटकों के बीच विवाद हो गया था। पर्यटकों के गोली चलाने से रिजॉर्ट संचालक घायल हो गया था। शनिवार को रिजॉर्ट संचालक के भाई आदित्य कुमार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सापला रोहतक हरियाणा निवासी दीपक ओल्याण, प्रवीण कुमार व श्रवण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार रात पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अपराध और यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि तीनों पर्यटकों को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।