
थाना जाखलौन अन्तर्गत ग्राम चीराकोड़र निवासी शेर सिंह (23) पुत्र के हर सिंह सोमवार दोपहर अपने घर से सामान खरीदने के लिए मोटरसाइकिल पर कस्बा जाखलौन आया था, जहाँ दिन में खरीददारी के बाद शाम को वापस अपने गाँव लौट रहा था।
पाली तिराहे पर उसकी बाइक में सामने से आ रही दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी , जिससे शेर सिंह गिरकर गम्भीर घायल हो गया, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाई दो बहनों में बड़ा था, उसका एक पुत्र है।