
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने की वजह चुनावी रंजिश को लेकर बताई गई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है।
दतिया जिले के थाना भांडेर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुनारी में अंधाधुंध फायरिंग में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। युवक का नाम शिवम यादव निवासी ग्राम सुनारी का होना बताया गया है। घटना की वजह चुनावी रंजिश को लेकर बताई गई है।
इधर, ग्राम सुनारी पंचायत के सरपंच राजेन्द्र यादव ने बताया कि आनंद यादव, नकुल यादव सहित 15 लोग थे, जिन्होंने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। वहीं, पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि 100 डायल पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन आरोपियों के पास हथियार होने के कारण उन्हें नहीं पकड़ा गया। जिस कारण से सभी आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।