
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रविवार को दिन का तापमान चढ़ा, लेकिन रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई है। कई क्षेत्र तो ऐसे हैं, जहां पारा में पांच डिग्री के आसपास की गिरावट दर्ज की गई है। गलन और कोहरे से लोग अभी भी परेशान हैं।
इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार रात से बुंदेलखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, आठ जनवरी की रात से प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है, नौ जनवरी को लखनऊ समेत मध्य उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के आसार दिख रहे हैं।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, उरई में न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा। यहां पर रविवार के 10.2 डिग्री की अपेक्षा तापमान 5.6 डिग्री दर्ज हुआ। बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा और अलीगढ़ में पारा 10 से नीचे रहा।
दिन को कई इलाकों में धूप खिलने से लोगों ने राहत महसूस की और पारा 20 डिग्री से ऊपर तक पहुंचा। कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच, प्रयागराज, लखनऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुर्सतगंज, हमीरपुर में पारा 21 से 22 के बीच रहा।