
सुबह करीब 9.30 बजे द्वारका के पोचनपुर गांव में पड़ोसी ने सूचना दी कि एक मकान में बच्चे के रोने की आवाज आ रही है, अंदर से दरवाजा बंद है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दरवाजा तोड़कर देखा तो गांव पेप्पुरा, पीएस पनवाडी, महोबा, यूपी निवासी मानव और उसकी पत्नी नेहा अचेत थे।
दोनों को तुरंत पीसीआर की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मानव और नेहा दोनों दिल्ली में मजदूरी करते थे। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने घटना स्थल का दौरान किया है। शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि सर्दी से बचने के लिए कमरे में जलाई गई अंगीठी की वजह से दम घुटने के कारण दोनों की मौत हुई। इनके परिजनों को खबर देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।