
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस प्रा. लि. और ट्रिनिटी रीइंश्योरेंस ब्रोकर्स प्रा. लि. की 36.57 करोड़ की सावधि जमा और जमीन अटैच की है। ईडी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में बीमा घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत की गई है। जांच जम्मू-कश्मीर के वित्त विभाग के ट्रिनिटी रीइंश्योरेंस ब्रोकर्स लि. (टीआरबीएल) की मिलीभगत से सरकारी कर्मचारियों, पीएसयू कर्मियों, पेंशनभोगियों के लिए मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी का टेंडर धोखाधड़ी से रिलायंस जनरल इंश्योरेंस प्रा. लि. को देने से संबंधित है। ईडी का मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है।
एफआईआर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के उस दावे के बाद दर्ज की गई थी कि जिसमें उन्हें सरकारी कर्मचारियों के लिए समूह मेडिकल बीमा योजना के अनुबंध देने सहित फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। मलिक से पिछले साल सीबीआई ने पूछताछ की थी। ईडी ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के 32.53 करोड़ रुपये कीमत के सावधि जमा और ट्रिनिटी रीइंश्योरेंस ब्रोकर्स की सब्सिडयरी कंपनी ग्लोबस ट्रेड लिंक्स प्रा. लि. की 4.04 करोड़ कीमत की जमीन अटैच की है। अटैच की गई संपत्ति की कुल कीमत 36.57 करोड़ रुपये है।