
इराक की राजधानी बगदाग में बुधवार को अमेरिकी ड्रोन से एक कार पर हमला किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में ईरान समर्थित मिलिशिया समूह कताइब हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर सहित तीन सदस्य मारे गए। अमेरिकी ड्रोन ने पूर्वी बगदाद के मश्तल इलाके में मुख्य मार्ग पर जिस गाड़ी को निशाना बनाया, उसमें शक्तिशाली कताइब हिजबुल्लाह के कमांडर और उसके दो सहयोगी सवार थे। आपात सेवा की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही कार जलकर राख हो चुकी थी। इस दौरान मौके पर भीड़ भी जमा हो गई।
एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि ड्रोन हमले में कताइब हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर को निशाना बनाया गया। इराक के अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों में से एक की पहचान विसाम मोहम्मद अबू बक्र अल-सादी के रूप में हुई है, जो सीरिया में कताइब हिजबुल्लाह के ऑपरेशन का प्रभारी कमांडर था।