
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में जिन बड़े फैसलों का संकेत दिया है, उसकी शुरुआत आम चुनाव से पहले होने के संकेत नजर आने लगे हैं। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू कर दिया जाएगा। शाह के मुताबिक, 2019 में बने इस कानून के नियम जारी करने के बाद लोकसभा चुनाव से पहले ही CAA पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने सरकार के आलोचकों को सुनाते हुए कहा कि इसे लेकर किसी को भी किसी गलतफहमी में रहने की जरूरत नहीं है।
शाह ने साफ कहा है कि CAA नागरिकता देने से जुड़ा कानून है, ना कि किसी से उसकी नागरिकता लेने से जुड़ा कानून है। देश के अल्पसंख्यक समुदाय की ओर इशारा करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि CAA को लेकर मुस्लिमों को गुमराह किया जा रहा है। उन्हें भड़काया जा रहा है। शाह ने ये बातें ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में अपने संबोधन में कहीं। इस मौके पर गृह मंत्री शाह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड, राम मंदिर, अनुच्छेद 370 से लेकर पीएम मोदी के जाति विवाद जैसे विषयों पर भी बात की। राम मंदिर पर शाह ने कहा कि राम मंदिर का कोर्ट का जजमेंट आया तो न किसी ने विजय जुलूस निकाला, न ही किसी ने पटाखे चलाए और गौरव के साथ आज राम मंदिर बन गया। उनका इशारा राम मंदिर के शुरुआती मौके पर हुए जश्न की आलोचना करने वालों की ओर था।