
बनभूलपुरा बवाल के बाद लगे कर्फ्यू में और ढील दे दी है। 12 फरवरी से कोतवाली क्षेत्र में आने वाला मुख्य बाजार भी खुल जाएगा। साथ ही स्कूल खुलने के भी आदेश कर दिए गए हैं। वहीं, रविवार को बनभूलपुरा में दवाइयां, राशन, सब्जी व दूध का वितरण किया गया। इससे प्रभावित लोगों ने राहत की सांस ली।
डीएम वंदना की ओर से जारी आदेश के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र के तहत कैंट क्षेत्र, वर्कशाप लाइन, तिकोनिया-गौलापार बाइपास परिधि के तहत सम्मिलित क्षेत्र पूरी तरह बंद रहेगा। इसकी वजह से अब कोतवाली क्षेत्र में आने वाला मुख्य बाजार खुला रहेगा। साथ ही प्रतिबंध क्षेत्र में मेडिकल स्टोर व अस्पताल खुलेंगे।
कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में जिला प्रशासन की ओर से लोगों के लिए आवश्यक सेवाओं को सुचारु कर दिया गया है। रविवार को क्षेत्र के लोगों को पांच हजार लीटर दूध-दही की आपूर्ति की गई। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह व मजिस्ट्रेट एपी बाजेपयी के नेतृत्व में टीम ने इंदिरा नगर ठोकर, गली नंबर-12, 17 व बनभूलपुरा थाने के आगे दूध वितरित करवाया।
80 लोगों ने राशन किट के बैग खरीदे। लाइन नंबर-17 में लोगों को सब्जियां वितरित की गईं। मेडिकल स्टोर खुलने से लोगों ने दवाइयां खरीदीं। लाइन नंबर-17, किदवई नगर, इंदिरा नगर, नई बस्ती, लाइन नंबर-8 के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भारत और इंडेन गैस सिलिंडर का वितरण किया गया है।