
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों के लिए पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों ने राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली है। किसान संगठन कल यानी 13 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे। वे अपनी मांगों के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं।
विशेष आयुक्त कानून-व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव का कहना है कि दिल्ली में घुसने के सैकड़ों रास्ते हैं, अगर कोई मेट्रो, ट्रेन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट व अन्य तरीके से घुसने में कामयाब हो भी जाएगा तब उसकी पहचान होते ही तुरंत हिरासत में ले लिया जाएगा।
अंबाला रोड पर पंजाब का बॉर्डर क्रॉस करते ही हरियाणा में सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के जवान हथियारों से लैस होकर डटे हुए है। किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस की तरफ से साथ लायर की बैरिकेडिंग की हुई है। हालांकि लोकल रेजिडेंट्स हालात देखने के लिए बैरिकेडिंग के नजदीक आ रहे थे , लेकिन हरियाणा पुलिस की तरफ से उन्हें बैरिकेडिंग के नजदीक भी नहीं आने दिया जा रहा।