
मिस्त्र की सीमा के पास गाजा के दक्षिणी शहर रफाह में इजरायली सुरक्षा बलों ने हवाई हमले तेज कर दिए हैं। इजरायल ने सोमवार तड़के एक अपार्टमेंट के पास भीषण गोलाबारी करते हुए नाटकीय ढंग से दो बंधकों को सुरक्षित रिहा करा लिया। इसे इजरायल अपनी बड़ी सफलता मान रहा है। इस अभियान के दौरान 67 फलस्तीनियों की जान चली गई जिसमें महिलाएं व बच्चे शामिल हैं।
उत्तरी गाजा व दक्षिण के खान यूनिस में इजरायली बलों के अभियान के बाद रफाह में करीब 14 लाख फलस्तीनी जान बचाने को शरण लिए हुए हैं। रफाह पर इजरायल की गोलाबारी से संयुक्त राष्ट्र की सहायता एजेंसियां चिंतित हो उठी हैं। वहीं, दो बंधकों की रिहाई से इजरायल उत्साहित है। सेना ने बचाए गए बंधकों की पहचान 60 वर्षीय फर्नांडो साइमन मार्मन और 70 वर्षीय लुईस हर के रूप में की है।
हमास आतंकवादियों ने पिछले साल सात अक्टूबर को सीमा पार हमले में किबुत्ज निर यित्जाक से इनका अपहरण कर लिया था, जिससे युद्ध शुरू हो गया था। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उनके पास अर्जेंटीना की नागरिकता भी है। अक्टूबर के हमले में हमास व अन्य आतंकियों ने 250 नागरिकों व सैनिकों को बंधक बना लिया था, जिसमें से 100 से अधिक बंधक अभी भी आतंकियों के कब्जे में हैं।