
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में आज, यानी शुक्रवार को, दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले की पिछली सुनवाई 7 फरवरी को हुई थी, जिसमें एडिशनल मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत ने अगली तारीख 16 फरवरी दी थी।