
सभी फसलों पर एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कूच का आह्वान करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के सिद्धूपुर गुट के साथ केंद्रीय मंत्रियों की चौथे दौर की बैठक चंडीगढ़ में रविवार की शाम छह बजे होगी।
उधर,बैठक से एक दिन पहले सिद्धूपुर गुट के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल व किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने हरियाणा-पंजाब के शंभू बार्डर पर शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार एमएसपी पर अध्यादेश लाती है तो गतिरोध समाप्त हो सकता है। अध्यादेश के लिए छह माह का समय होता है।बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्रियों से किसानों की तीन बैठकें अच्छे माहौल में हुईं, पर कोई हल नहीं निकला। अब संभावना जताई जा रही है कि रविवार की बैठक में कोई न कोई हल जरूर निकलेगा। डल्लेवाल और पंधेर ने कहा, हमें कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव निकट हैं, अत: जो मांगें आपने रखी हैं, वह पूरी नहीं की जा सकती हैं। यह बातें अनुचित हैं।