
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 26 फरवरी से 1 मार्च तक होने वाले बजट सत्र में पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। विधानसभा सचिवालय भी बजट सत्र की तैयारी में जुटा हुआ है। विधानसभा की ओर से सभी विधायकों को पत्र भेजकर सदन में उठाए जाने वाली लोक महत्व की सूचनाओं मांगी गई हैं।
इसके अलावा विधायकों से नियम 53,58 और 300 के तहत उठाए जाने वाले प्रश्नों की सूची भी मांगी है। सभी को बजट सत्र की सूचना भी भेज दी गई है। विधायकों की ओर से अब तक तकरीबन 300 से ज्यादा प्रश्न विधानसभा सचिवालय को भी मिल चुके हैं। विधानसभा में सरकार की ओर से बजट कब पेश किया जाएगा,इसके लिए कार्य मंत्रणा की बैठक में निर्णय होगा।