
ज्ञानवापी से संबंधित पांच प्रकरण की सुनवाई सोमवार को टल गई। अब मामलों की सुनवाई अलग-अलग तिथियों पर होगी। एक मामले में आदेश की पत्रावली सुरक्षित की गई है।
प्रभारी जिला जज अनिल कुमार की अदालत में लॉर्ड आदि विश्वेश्वर विराजमान वाद की वाद मित्र अनुष्का तिवारी और इंदू तिवारी की तरफ से दिए गए ट्रांसफर आवेदन पर चार मार्च को सुनवाई होगी। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने सर्वे के दौरान मिली शिवलिंग जैसी आकृति के पूजा-पाठ और राग-भोग के लिए दाखिल अर्जेंट वाद की पत्रावली आदेश के लिए सुरक्षित कर ली।
मुश्ताक अहमद की तरफ से दाखिल वाद में हिंदू पक्ष को पक्षकार बनाए जाने के आदेश के खिलाफ दाखिल निगरानी याचिका पर अपर सत्र न्यायाधीश सप्तम की अदालत में अब छह मार्च को सुनवाई होगी। मां शृंगार गौरी वाद की वादिनी राखी सिंह की तरफ से ज्ञानवापी स्थित संपूर्ण परिसर हिंदू पक्ष को सौंपे जाने के वाद की पोषणीयता को लेकर अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से दाखिल निगरानी याचिका पर जिला जज की अदालत में 18 मार्च को सुनवाई होगी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत अन्य के खिलाफ विवादित बयानबाजी को लेकर अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय की ओर से दाखिल निगरानी याचिका पर अपर सत्र न्यायाधीश नवम के अवकाश पर रहने के कारण अब दो मार्च को सुनवाई होगी।