मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बुधवार को रुद्रपुर आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री जिले में 54479 लाख के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान सीएम 2600 परिवारों को मौके पर निशुल्क नजूल भूमि फ्री होल्ड के पट्टे/प्रमाणपत्र और प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के चयनित लाभार्थियों को किफायती मूल्य पर आवास आवंटन पत्र देंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से हेलीकॉप्टर से चलकर 11:05 बजे पुलिस लाइन रुद्रपुर हेलीपैड पहुंचेंगे। 11:15 बजे पुलिस लाइन से कार से प्रस्थान कर 11:30 बजे गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। यहां वह नजूल भूमि का निशुल्क पट्टा वितरण, किफायती आवास आवंटन और लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 12:45 बजे कार से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंच प्रस्थान करेंगे।