
कनाडा की राजधानी ओटावा में चाकूबाजी की घटना से हड़कंप मच गया है। यहां एक घर में एक छात्र ने चाकू से हमला कर 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। ओटावा पुलिस ने गुरुवार को बताया कि श्रीलंका के एक 19 वर्षीय छात्र पर अपने साथ रहने वाले छह लोगों की चाकू मारकर हत्या करने का आरोप है, जिसमें श्रीलंकाई परिवार के चार बच्चे भी शामिल हैं।
ओटावा के पुलिस प्रमुख एरिक स्टब्स ने कहा कि संदिग्ध द्वारा एक “धारदार हथियार” इस्तेमाल किया गया था, जिसकी पहचान फेब्रियो डी-जोयसा के रूप में की गई। उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
स्टब्स ने कहा कि मृतक श्रीलंकाई नागरिक हैं, जो हाल ही में कनाडा आए थे। उन्होंने बताया कि इनमें 35 साल की मां, 7 साल का बेटा, 4 साल की बेटी, 2 साल की बेटी और 2 1/2 महीने की बच्ची भी शामिल है।