
उत्तराखंड को एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है। अभी देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चल रही है। अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से यूपी की राजधानी लखनऊ को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ा जा रहा है। देहरादून से लखनऊ के बीच की देश की सबसे हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत 12 मार्च से चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। देहरादून स्टेशन पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे। देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी लंबे समय से चल रही थी। अब रेलवे ने इसके परिचालन की तिथि फाइनल कर दी है।
रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 12 मार्च से शुरू हो जाएगा। दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। देहरादून स्टेशन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। इस दौरान सभी मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे। सभी अतिथियों का आमंत्रण भेज दिया गया है। इसके अलावा रेलवे की ओर से भी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। वंदे भारत का रैक देहरादून स्टेशन पर पहुंच चुका है।