सीएम योगी आज अयोध्या को देंगे एक हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर पौने एक बजे अयोध्या आएंगे। वह यहां राजकीय इंटर कालेज में चल रहे चार दिनी किसान मेले का समापन व जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्यावासियों को लगभग एक हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। 

सीएम योगी की सभा राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच से भाजपा कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए नई ऊर्जा देंगे। कार्यक्रम में पूरे जिले से किसान व भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की सभा में सम्मिलित होंगे। वह रामनवमी की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सांसद लल्लू सिंह ने पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जीआईसी मैदान जाकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी राजकरण नैय्यर, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह आदि भी सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटे रहे। 

सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री की रैली ऐतिहासिक होगी। सीएम दोपहर पौने एक बजे अंबेडकर नगर से अयोध्या पहुंचेंगे। उनका हेलीकॉप्टर दोपहर पौने एक बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर उतरेगा। रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन-पूजन के बाद सभा स्थल जीआइसी मैदान पर पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471