
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को मौसम बदल गया है। दोपहर से बादल छाए हुए हैं, इसके साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिली है। धूल भरी तेज हवा भी चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन घंटे में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, बादल पश्चिम से दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं और अगले 2-3 घंटों के दौरान दिल्ली से होते हुए नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और एनसीआर के आसपास के इलाकों की ओर बढ़ने की संभावना है। इसी अवधि के दौरान दिल्ली और एनसीआर में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है।